हल्द्वानी। शहर के हीरानगर क्षेत्र में स्थित एक कपड़े के दुकान में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंच गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
हीरानगर में आवासीय मकान की दूसरी मंजिल पर वीनस ट्रेडर्स के नाम से प्रतिष्ठान है। इसी मेकं गोदाम भी बना हुआ है। मंगलवार की सुबह लोगों ने दुकान से धुंआ निकलता देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। आग की सूचना मिलते ही दमकल के दो वाहन मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया। दमकल वाहन ने मौका रहते आग पर काबू पा लिया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आग शॉर्ट सर्किट से लगने की संभावना जताई जा रही है।
Chief Editor, Aaj Khabar