ऋषिकेश। संदिग्ध परिस्थतियों में शहर की फुटकर सब्जी मंडी में आग लगने से करीब दर्जनभर दुकानें जल गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर बमुश्किल आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दर्जनभर दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी। अग्निकांड से लाखों रूपए की क्षति होने का अनुमान है। आग लगने की वजह क्या रही इसका पता लगाया जा रहा है। 31 दिसंबर यानि आज के दिन फुटकर सब्जी मंडी बंद रहती है। दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों मं काफी ज्यादा मात्रा में सब्जी भंडारण की हुई थी। देर रात दुकानों से धुंआ उठता देख लोगों ने इसकी सूचना दमकल वाहन को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पा लिया।
Chief Editor, Aaj Khabar