हल्द्वानी। पुलिस की मोबाइल रिकवरी टीम ने 70 लाख कीमत के 302 फोन बरामद कर उनें मालिकों के सुपुर्द किए। मोबाईल रिकवरी सेल ने लाखों के मोबाइल बरामद कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। पुलिस की मोबाइल रिकवरी सेल बीते साल में 2.5 करोड़ के मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है। पुलिस के अनुसार इन मोबाइलों की लोकेशन उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हैदराबाद, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में मिली थी। शनिवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एसएसपी पंकज भट्ट ने बरामद मोबाइल उनके मालिकों के सुपुर्द किए। एसएसपी ने बताया कि पुलिस की मोबाअल रिकवरी सेल ने वर्ष 2022 में 2.5 करोड़ रूपये कीमत के 1500 मोबाईल फोन बरामद किए। जबकि 2023 में जनवरी से अप्रैल तक 328 मोबाइल फोन बरामद किए जिनकी कीमत लगभग 43 लाख रूपए थी। मई से अगस्त महीने में 70 लाख पचार हजार रूपए कीमत के 302 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। वहीं सीओ ऑपरेशन नितिन लोहनी ने बताया कि मोबाइल रिकवरी सेल 2023 में जनवरी से अगस्त तक 1 करोड़ 13 लाख 73 हजार रूपए के 630 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है। टीम में सारइबर सेल प्रभारी हरपाल सिंह के अलावा आरक्षी किशन सिंह कुंवर, बलवन्त सिंह बिष्ट, पूजा चौधरी के साथ ही एसओजी प्रभारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि सैमसंग के 40, वीवो के 63, रेडमी / एमआई के 40, ओप्पो के 57, वन प्लस के 8, रियलमी के 44, नोकिया के तीन सहित कई कंपनियों के मोबाइल बरामद किए हैं। मोबाइल रिकवरी सेल की सफलता पर एसएसपी ने टीम को 5 हजार रूपए का ईनाम देने की घोषणा की है।
Chief Editor, Aaj Khabar