पिकप कैंटर व ट्रक से 5 लाख से अधिक धनराशि बरामद।

पिकप कैंटर व ट्रक से 5 लाख से अधिक धनराशि बरामद।
शेयर करे-

अल्मोड़ा। जिले में पिकप कैंटर व ट्रक से चेकिंग के दौरान कुल 5 लाख 44 हजार 290 रुपये की नगदी बरामद की गई। एसएसपी देवेंद्र पींचा के मातहतों को चुनाव की दृष्टि से लगातार सतर्क रहते हुए चेकिंग के निर्देश के बाद से पुलिस को लगातार इस प्रकार की सफलता मिल रही है। इधर जानकारी के अनुसार सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस टीम व एसएसटी टीम ने बाड़ेछीना तिराहे पर 6 अप्रैल को संयुक्त चेंकिग अभियान चलाया था। इस दौरान पिकप चालक के कब्जे से 85 हजार 330 रुपए केंटर चालक के कब्जे से 93 हजार रुपये व तथा ट्रक चालक के कब्जे से 3 लाख 65 हजार960 रुपये बरामद हुए। तीनों चालकों के कब्जे से कुल 5 लाख 44 हजार 290 रुपये की नगदी बरामद की गई।

तीनों चालक कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाये। पुलिस टीम में अपर एसआई जगदीश प्रसाद व गोकुल प्रसाद हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह व आनंद नबियाल एसएसटी के महेश तिवारी दिनेश जोशी कांस्टेबल सुरेश गिरी तथा होमगार्ड जीवन मेहरा व विडियोग्राफर सागर आर्या शामिल रहे।

पिकप कैंटर व ट्रक से 5 लाख से अधिक धनराशि बरामद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *