रूड़की। हरिद्वार जिले के रुड़की में 50 रुपए की उधारी नहीं चुकाने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहीमपुर गांव में रहने रहने वाला जाकिर मूल रूप से असम का रहने वाला है। जाकिर का पूरा परिवार कबाड़ बीनने का काम करता है। जाकिर ने झुग्गी के पास ही बने कबाड़ गोदाम में मजदूरी करने वाले राजेंद्र से 50 रुपये उधार लिए हुए थे। पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि राजेंद्र ने जाकिर के गले पर चाकू से हमला कर दिया और इस हमले में जाकिर की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राजेंद्र मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लि भेज दिया है।
Chief Editor, Aaj Khabar