हल्द्वानी। नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वालों को उत्तराखंड एसटीएफ ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जगह- जगह पर बम ब्लास्ट की धमकी की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिदीन द्वारा देने की बात कही है। बीती 23 जुलाई को आरोपी के खिलाफ तल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके बाद से ही एसटीएफ आरोपी को तलाश रही थी। एसपी स्पेशल टॉस्क फोर्स चंद्र मोहन ने बताया कि बीती 17 जुलाई 2023 को नितिन शर्मा नामक एक फेसबुक यूजर ने नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल पेज पर नैनीताल में बम विस्फोट करने के संबंध में धमकी भरे दो पोस्ट किए थे। धमकी भरी पोस्ट मिलने के बाद एसटीएफ भी सतर्क हो गई और 23 जुलाई को मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ टीम की गठन किया गया था। जांच में दिल्ली निवासी नितिन शर्मा नाम का एक संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में आया, लेकिन उसने अपना धर्म परिवर्तन कर नाम खालिद रख लिया है और घर छोड़कर आंध्र प्रदेश में रहने लगा था। उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी ने चार अक्टूबर 2022 को नैनीताल पुलिस के कंट्रोल रूम को इस तरह की भ्रामक सूचना दी थी। तब भी नैनीताल के अलग-अलग इलाकों में बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई थी। उत्तराखंड एसटीएफ की टीम करीब 20 दिनों तक आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा समेत प्रदेश के अन्य-अन्य जिलों में नितिन शर्मा उर्फ खालिद की तलाश कर रही थी। एसटीएफ की टीम ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तब जाकर नितिन शर्मा उर्फ खालिद का सुराग लगा जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। आरोपी ने 17 जुलाई 2023 को ही अमित शर्मा के नाम से एक जीमेल अकाउंट बनाया था और उसी आईडी से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। पूछताछ के दौरान वह हिजबुल मुजाहिदीन का नाम लेकर जगह-जगह बम ब्लास्ट करने की सूचना पुलिस को देता था। एसटीएफ आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है।
Chief Editor, Aaj Khabar