Nainital: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार बुधवार को अपने तीन दिवसीय कुमाऊं दौरे के तहत नैनीताल पहुंचे। दौरे की शुरुआत में उन्होंने मां नयना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह उनका डीजीपी बनने के बाद कुमाऊं का पहला दौरा है। लोकसभा चुनाव, चार धाम यात्रा, और मानसून के दौरान आपदाओं के चलते वे अब तक यहां नहीं आ सके थे।
डीजीपी ने बताया कि गुरुवार को नैनीताल और उधमसिंहनगर की कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी, जबकि शुक्रवार को अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों की स्थिति पर चर्चा होगी। शनिवार को रुद्रपुर स्थित पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) का निरीक्षण किया जाएगा।
रिक्त पुलिस पदों पर जल्द भर्ती
उन्होंने राज्य में पुलिस विभाग में रिक्त पदों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड पुलिस में वर्तमान में 28,000 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 4,000 से अधिक पद अभी भी रिक्त हैं। इन रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और एक से सवा साल के भीतर सभी पदों को भरने की योजना है। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि मौजूदा आबादी के अनुसार पुलिस पदों की संख्या अपर्याप्त है, और इस संदर्भ में पदों की बढ़ोतरी का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
डीजीपी ने कुमाऊं की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए कहा कि यह क्षेत्र पर्यटन, तीर्थाटन और शिक्षा के लिए खास महत्व रखता है। इसके अलावा, नेपाल और चीन की सीमाओं से सटे इस इलाके में केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ मिलकर पुलिस लगातार निगरानी कर रही है ताकि किसी प्रकार की अवांछित घटना न हो।
उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारी के घर हुई 50 करोड़ की चोरी पर उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है और कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले, डीजीपी अभिनव कुमार का डीआईजी कुमाऊं डॉ. योगेंद्र रावत और एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने स्वागत किया।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar