Headlines

Nainital: नैनीताल पुलिस का बड़ा खुलासा: लालकुआं और बनभूलपुरा में हुई चोरी की घटनाओं का 12 घंटे के भीतर पर्दाफाश, 3 शातिर चोर गिरफ्तार

Nainital: नैनीताल पुलिस का बड़ा खुलासा: लालकुआं और बनभूलपुरा में हुई चोरी की घटनाओं का 12 घंटे के भीतर पर्दाफाश, 3 शातिर चोर गिरफ्तार
शेयर करे-

Nainital: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने चोरियों की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस टीम ने लालकुआं और बनभूलपुरा में हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का 12 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो हिस्ट्रीशीटर शामिल हैं।

लालकुआं की घटना

16 जनवरी की रात हल्दूचौड़ क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर लगभग 4600 रुपये नकद, AVIL इंजेक्शन, पानी की स्टील की बोतल, चेकबुक और एटीएम कार्ड चोरी कर लिए थे। 17 जनवरी को पीड़ित त्रिलोचन पाठक की शिकायत पर कोतवाली लालकुआं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की कार्रवाई:

श्री दिनेश सिंह फर्त्याल के निर्देशन में पुलिस टीम ने 50-60 सीसीटीवी कैमरों की जांच और संभावित स्थानों पर दबिश दी। 8 घंटे के भीतर जयपुर बीसा के जंगल में मंदिर के पास से हिस्ट्रीशीटर प्रमोद आर्या उर्फ पिद्दा (32) को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया।

बरामद सामान:

•नकद 4599 रुपये

•चेकबुक, एटीएम कार्ड

•पानी की स्टील की बोतल

•चोरी का औजार

पुलिस टीम:

•उपनिरीक्षक गौरव जोशी

•उपनिरीक्षक प्रेमबल्लभ जोशी

•कांस्टेबल अनिल शर्मा

•कांस्टेबल गुरमेज सिंह

बनभूलपुरा की घटना

17 जनवरी को परचून की दुकान मालिक अनवार हुसैन ने शिकायत की थी कि दो शातिर चोर जुबैर और शाहरुख उर्फ चेटा मलिक ने दुकान से पैसे चोरी कर लिए। पुलिस ने 18 जनवरी को गोलाबाईपास रोड के टीन शेड प्रतीक्षालय से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

बरामद सामान:

•जुबैर के कब्जे से 1000 रुपये

•शाहरुख उर्फ चेटा मलिक के पास से 1200 रुपये

अपराधी प्रोफाइल:

शाहरुख उर्फ चेटा मलिक थाना बनभूलपुरा का हिस्ट्रीशीटर है और पहले भी कई बार जेल जा चुका है।

Nainital

पुलिस टीम:

•उपनिरीक्षक अनिल कुमार

•कांस्टेबल हरीश रावत

•कांस्टेबल मो. अतहर

•कांस्टेबल मो. आजम

पुलिस ने दोनों मामलों में अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर दिया है। नैनीताल पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लोगों का विश्वास बढ़ा है।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *