Ramnagar News: रामनगर क्षेत्र में एक नया टाइगर सफारी जोन खोलने की योजना बन रही है, जिससे बाघ देखने के लिए लोगों के पास एक और विकल्प होगा। वन विभाग इस नए जोन के उद्घाटन के लिए तैयारियों में जुटा है, जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे तराई पश्चिम वन प्रभाग में पहले से ही फाटो और हाथी डगर में टाइगर सफारी शुरू की गई थी, जिसे जनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। अब इसी प्रभाग में एक नया टाइगर सफारी जोन स्थापित करने की योजना है, जो बैल पड़ाव के चांदनी इको टूरिज्म जोन में स्थित होगा।
नए सफारी जोन में सुबह और शाम को 30-30 वाहनों की अनुमति होगी, जिससे पर्यटक बाघ और अन्य वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। यह क्षेत्र जैव विविधता से समृद्ध है, जहां बाघ के साथ-साथ हाथी, तेंदुआ और भालू जैसे अन्य वन्यजीव भी पाए जाते हैं।
डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि यह प्रस्तावित सफारी जोन 30 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला होगा। पर्यटक यहाँ ढाई से तीन घंटे के भ्रमण के बाद लौट सकेंगे। टाइगर सफारी के लिए कुल शुल्क और परमिट की राशि लगभग 1650 रुपये होगी।
नए टाइगर सफारी जोन को शुरू करने से पहले आवश्यक सुविधाएँ जैसे गेट, बुकिंग काउंटर, पार्किंग और प्रसाधन विकसित किए जाएंगे। इसके लिए वन मुख्यालय से 80 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है, और अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है।
for latest Ramnagar News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar