Nainital: आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज), जो कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्थान है, ने 20 सितंबर 2024 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और विशेष रूप से अंतरिक्ष स्थिति जागरुकता (Space Situational Awareness) पर सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य भारत की अंतरिक्ष जागरुकता और प्रौद्योगिकी क्षमताओं को और मजबूत करना है।
समझौता ज्ञापन पर बीईएल की गाजियाबाद इकाई में एरीज के निदेशक प्रोफेसर दिपांकर बनर्जी और बीईएल की महाप्रबंधक एवं एससीसीएस यूनिट हेड सुश्री रश्मी कथूरिया ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर एरीज के वैज्ञानिकों में डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. टीएस कुमार, और डॉ. एस कृष्णा प्रसाद मौजूद थे। बीईएल की ओर से भानु प्रकाश श्रीवास्तव, अनूप कुमार राय, और पुनीत जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह समझौता भारत की अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और मौजूदा क्षमताओं को सुदृढ़ करने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar