मौसम और आपदा की सटीक जानकारी देगा इसरो को नॉटी बॉय, श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से आज शाम होगी लॉचिंग

मौसम और आपदा की सटीक जानकारी देगा इसरो को नॉटी बॉय, श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से आज शाम होगी लॉचिंग
शेयर करे-

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन शनिवार को अपने मौसम उपग्रह इनसैट-3डीएस लांच करेगा। यह लांचिंग जीएसएलवी एफ 14 से की जाएगी। जीएसएलवी एफ 14 को नॉटी बॉय भी कहा जाता है क्योंकि जीएसएलवी एफ 14 का यह सोलहवां मिशन है। उपग्रह की लॉन्चिंग का उद्देश्य मौसम और प्राकृतिक आपदाओं की सटीक जानकारी पाना है। इसकी लॉन्चिंग शनिवार शाम करीब 5.35 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से की जाएगी। इसरो ने बताया कि आज लॉन्च किया जाने वाला मौसम उपग्रह इनसैट-3डीएस साल 2013 में लॉन्च किए गए मौसम उपग्रह इनसैट -3डी का उन्नत स्वरूप है और इससे मौसम की बेहतर जानकारी मिल सकेगी। जीएसएलवी एफ14 रॉकेट मौसम उपग्रह इनसैट-3डीएस को पृथ्वी की भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित करेगा। इस मिशन की पूरी फंडिंग भारत सरकार के मंत्रालय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने की है। ये लॉन्चिंग अंतरिक्ष की दुनिया में भारत के बढ़ते दबदबे की दिशा में अहम कदम है। इनसैट-3डीएस सैटेलाइट समुद्र की सतह का बारीकी से अध्ययन करेगी, जिससे मौसम की सटीक जानकारी मिल सकेगी, साथ ही प्राकृतिक आपदाओं के बारे में भी ज्यादा बेहतर अनुमान लगाया जा सकेगा। जब प्राकृतिक आपदाओं की पहले ही सटीक जानकारी मिलेगी तो उन्हें रोकने के भी प्रभावी उपाय किए जाएंगे। भारतीय मौसम एजेंसियों के लिए ये मौसम उपग्रह बेहद अहम साबित होगा।

मौसम और आपदा की सटीक जानकारी देगा इसरो को नॉटी बॉय, श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से आज शाम होगी लॉचिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *