हल्द्वानी। दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार चार्टर्ड अकाउंटेंट की दुनिया की पांच सबसे कठिन परीक्षाओं में सुमार सीए की परीक्षा नीरज ने महज 23 साल की उम्र में पहले प्रयास में पास कर ली। नीरज मूल रूप से बागेश्वर जिले के रीठागाढ़ कौसानी के रहने वाले हैं। वर्तमान में नीरज भट्ट सदभावना कालोनी देवलचौड़ में अपने परिवार के साथ रहते हैं। नीरज के पिता भुवन चंद्र भट्ट भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं जबकि माता किरण भट्ट गृहणी हैं। नीरज के भाई निजी कंपनी में कार्यरत हैं। नीरज ने सीए की तैयारी की शुरूआत सरोज ए जोशी एंड कंपनी चार्टर्ड अकाउंटेंट से की थी। वर्तमान में नीरज की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग भारत की बिग फोर कही जाने वाली जानी मानी सीए फर्म डिलोइट्स में चल रही है। इन उपलब्धि से परिजनों, शुभ चिंतकों में खुशी की लहर है।
Chief Editor, Aaj Khabar