देहरादून। उत्तराखंड के नए मुखिया की चयेन प्रक्रिया शुरू हो गई है। निदेशालय की ओर से तीन नामों का पैनल शासन को भेजा गया है। जिन्हें शासन यूपीएससी को भेजेगा। बैठक के बाद उत्तराखंड को 12वां डीजीपी मिल जाएगा। बता दें कि डीजीपी अशोक कुमार 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिसके बाद नए डीजीपी की तलाश तेज हो गई है। शासन ने पुलिस महानिदेशालय से तीन नामों का पैनल मांगा था जिसके बाद निदेशालय की ओर से अभिनव कुमार, दीपक सेठ और पीवीके प्रसाद के नाम शासन को भेजे गए हैं। इन तीनों नामों के शासन यूपीएससी को भेजेगा। यूपीएससी की बैठक में तीन नामों में से एक नम पर मुही लगाई जाएगी। बताया जा रहा है कि यूपीएससी के अध्यक्ष के नेतृत्व में नवंबर माह में होने वाले बैठक में मुख्य सचिव के साथ ही डीजीपी अशोक कुमार भी मौजूद रहेंगे। तीनों ही अधिकारी 1995 बैच के अधिकारी हैं। दीपक सेठ वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर हैं। दीपक सेठ एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही अपर गृह सचिव भी रह चुके हैं। वहीं पीवीके प्रसाद उत्तराखंड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अभिनव कुमार मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के साथ ही इंटेलिजेंस का दायित्व संभाले हुए हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar