हल्द्वानी। वैसे तो जेल को सबसे सुरक्षित माना जाता है। यहां पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था भी होती है लेकिन हल्द्वानी उप कारागार की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। चोरों ने जेल परिसर में खड़ी कार से मोबाइल, पर्स, एटीएम कार्ड सहित कई जरूरी दस्तावेज चुरा लिए और फरार हो गए। पीड़ित जेल में बंद अपने परिचित से मिलने के आए हुए थे, तभी यह घटना हो गई। पीड़ित ने हीरानगर चौकी में शिकायत की है। दरअसल बहेड़ी केेर रहने वाले योगेंद्र कुमार, विनोद कुमार और भूपेंद्र गंगवार बुधवार को जेल में बंद अपने परिचित से मिलने के लिए आए हुए थे। उन्होंने अपनी वैगनआर कार जल परिसर में खड़ी कर दी। जब वह अपने परिचित से मिल कर वापास लौटे तो उनकी कार का दरवाजा खुला था। कार में रखे चार मोबाइल, दो पर्स, 6 एटीएम कार्ड सहित कई महत्वूपणर्प दस्तावेज गायब थे। उन्होंने इसकी सूचना हीरानगर चौकी में दी। जेल परिसर में कार से दिन दहाड़े हुई चोरी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिटः 27476.67 करोड़ के एमओयू साइन हुए।।
पॉश कालोनी में आबकारी विभाग का छापा, घर में घुसी तो ठनक गया माथा, तैयार देशी मार्का शराब का जखीरा पकड़ा।।
Chief Editor, Aaj Khabar