हल्द्वानी। विवेचनाओें में पारदर्शिता लाने और उनका समय पर निस्तारण करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इसके लिए मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अभियोग से संबंधित केस डायरी को ऑन लाइन अपलोड करने को कहा गया है। यह निर्देश एसपी सिटी हरवंश सिंह ने बीती देर रात दिए। वह विवेचनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी विवेचना अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित विवेचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। उन्होंने बताया कि एसएसपी नैनीताल की ओर से 8 नवंबर से 15 दिन के लिए विवेचनाओं के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाया गया है और लंबित विवेचनाओं का निस्तारण इन्हीं 15 दिनों के भीतर करना होगा। साथ ही उन्होंने ऑपरेशन प्रहार के तहत फरार वारंटियों और ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के अभियान में तेजी लाने को कहा। इसके अलावा एनबीडब्ल्यू की सौ फीसदी तामीली कराने, 6 माह से लंबित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण करने, बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। एसपी सिटी हरवंश सिंह ने कहा कि जिले को नश मुक्त बनाने की दिशा में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अवैध मादक पदार्थों की बिक्री में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा। नशे में वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग, ओवर स्पीड, हेलमेट, ओवरलोडिंग, प्रेशर हॉर्न, रेट्रो साइलेंसर लगे वाहनों के खिलाफ सख्ती से पेश आने को कहा।
Chief Editor, Aaj Khabar