Srinagar News: गुलदार के आतंक से दहशत, स्कूलों में दो दिन का अवकाश

Srinagar News
शेयर करे-

For Latest Srinagar News Click Here

Srinagar News: जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम ठान्गर में बीते दिन एक 7 साल के बच्चे पर गुलदार ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। गुलदार की सक्रियता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने विकासखंड द्वारीखाल के कई विद्यालयों में 23 और 24 सितंबर को दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।

सूचना के अनुसार, ठान्गर निवासी 7 साल का कार्तिक अपने छोटे भाई के साथ घर से मात्र 10 मीटर दूर शौच के लिए गया था, तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। घायल बच्चे को पहले सतपुली अस्पताल लाया गया, जहां से उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया। अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

इस घटना के बाद से राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठान्गर के आसपास गुलदार की सक्रियता बढ़ गई है। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल और उप जिलाधिकारी जाखणीखाल ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई विद्यालयों में छुट्टी की मांग की थी।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा आदेशित अवकाश के तहत राजकीय इंटर कॉलेज कैंडुल ठान्गर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कैंडुल, ठान्गर, डलग्वाडी, नेरुल, बागी, हतनूड और पोगठा के विद्यालयों एवं क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में 23 और 24 सितंबर को अवकाश रहेगा।

Srinagar News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *