पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह हैलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ पहुंचे। बेस कैंप पहुंचने पर सेना के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पीएम नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने भारत चीमा सीमा पर आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किए। बेस कैंप से प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से पार्वती सरोवर स्थित शिव मंदिर पहुंचे। यहां पर रंगा समाज के लोगों ने पीएम को पारंपरिक परिधान रंगा व्यंथला पहनाया। पीएम मोदी पिथौरागढ़ जिले में करीब 4200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे। पहले पीएम दो दिन (11-12 अक्टूबर) तक उत्तराखंड के दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन किसी वजह से उनका दौरा एक ही दिन का कर दिया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री दूरस्थ गांव गुंजी भी पहुंचे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। यहां पूजा अर्चना करने के बाद पीएम मोदी दोपहर ढाई बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। जहां पीएम ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी करीब 4200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और करेंगे।
Chief Editor, Aaj Khabar