उपद्रवियों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, चेकिंग अभियान तेज, नामजद आरोपियों के भागने की आशंका।

उपद्रवियों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, चेकिंग अभियान तेज, नामजद आरोपियों के भागने की आशंका।
शेयर करे-

हल्द्वानी। शहर के वनभूलपुरा में हिंसा भड़कने के बाद अब स्थिति सामान्य हो गई है। वनभूलपुरा को छोड़कर शहर के शेष हिस्सों से कफ्र्यू हटा दिया गया है। शहर की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस की ओर से शहर में चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। आशंका है कि दंगे में शामिल नाजमद और अज्ञात आरोपी शहर छोड़ कर भाग सकते हैं ऐसे में पुलिस अलर्ट मोड में हैं। जिले की सीमाओं पर सघन अभियान वलाकर वाहनों की चैकिंग की जा रही है। जिले की सीमा और इससे बाहर जने वाले वाहन चालकों के साथ ही वाहनों में सवार लोगों की आईडी जांची जा रही है। इसके अलावा उनकी फोटो भी खींच कर आला अधिकारियों के पास भेजे जा रहे हैं। शहर में कफ्र्यू में ढील देने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है, ऐसे में मौके का फायदा उठाकर दंगाइयों के शहर छोड़कर भागने की संभावना है जिस कारण से पुलिस द्वारा जिले की सीमाओं पर वाहनों की चैकिंग की जा रही है। बता दें कि शहर के वनभूलपुरा स्थ्ति मलिक के बगीचे में अवैध धार्मिक स्थल हटाने को लेकर गुरूवार की शाम को बवाल हो गया था। उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां पर हुए बवाल में पांच उपद्रवियों की मौत हो गई जबकि दंगाइयों द्वारा फेंके गए पेट्रोन बम और पत्थरबाजी में तकरीबन 3 सौ से ज्यादा पुलिस कर्मी, नगर निगम कर्मी और अधिकारी घायल हो गए। उपद्रवियों द्वारा की गई आगजनी में सात करोड़ रूपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। वनभूलपुरा में हुए उपद्रव के बाद सरकार ने कड़ा रूख अपनाया। सीएम ने कहा कि एक-एक पाई दंगाइयों से वसूली जी जाएगी। सरकार की सख्ती के बाद पुलिस ने भी दंगाइयों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है। दंगाइयों की धर पकड़ के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने अब तक पांच दंगाइयों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने जिले की सीमाओं पर वाहनों को चेक करना शुरू कर दिया है।

उपद्रवियों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, चेकिंग अभियान तेज, नामजद आरोपियों के भागने की आशंका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *