“लूटपाट के आरोपी गिरफ्तार, हल्द्वानी पुलिस ने मण्डी क्षेत्र के अपराधियों को भेजा जेल”

"लूटपाट के आरोपी गिरफ्तार, हल्द्वानी पुलिस ने मण्डी क्षेत्र के अपराधियों को भेजा जेल"
शेयर करे-

हल्द्वानी। एक चौंकाने वाली लूटपाट की घटना के बाद, मण्डी क्षेत्र के आपराधिक अभियुक्तों को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने जेल भेजा तथा मुकदमा दर्ज किया।
घटना दिनांक 25.8.2023 को हुई थी, लेकिन सूचना पुलिस को 1.9.2023 को मिली और FIR NO 459/23 धारा 394, 323, 506 के तहत पंजीकृत की गई। वादी संतोष बेलवाल पुत्र पूरण चंद्र, नैनीताल के निवासी हैं। घटना के विवरण के अनुसार, अभियुक्त गणों ने एक ड्राइवर के साथ मारपीट करके 01 फोन रेडमी, और 01 रियलमी फोन और 3000 रुपए को छीना और जान से मारने की धमकी दी। हल्द्वानी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस अधिकारियों ने बड़े प्रयास किए और अज्ञात अभियुक्तों को तलाशा। गिरफ्तार अभियुक्तों में फरमान अली उर्फ मोंटी, वाहिद अली, और 02 नाबालिक शामिल हैं। पुलिस टीम के सदस्यों में प्रभारी चौकी मंडी गुलाब सिंह कांबोज, हेडकांस्टेबल इसरार नवी, कांस्टेबल अरुण राठौर, कांस्टेबल ललित मेहरा, और कांस्टेबल फिरोज शामिल थे।
इस कार्रवाई के बाद, अब अभियुक्तों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा सुनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *