हल्द्वानी। शहर के प्रमुख व्यवसाई और बृजलाल हॉस्पिटल के चेयरमैन, 74 वर्षीय रमेश पाल का रविवार सुबह हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। यह जानकारी मिल रही है कि सुबह उन्होंने अपनी कार से बाजार को जाने का निश्चित किया था, लेकिन इसी दौरान उन्होंने अचानक अपने सीने में दर्द का सामना किया। उनके ड्राइवर द्वारा उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया , जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
इस बात की ख़बर मिलते ही, पाल ग्रुप सहित शहर के व्यवसायियों के बीच शोक का दुखद परिप्रेक्ष्य बन गया। कल सोमवार को सुबह 9 बजे, उनका अंतिम संस्कार राजपुरा में किया जायेगा।
Chief Editor, Aaj Khabar