हल्द्वानी। शहर में नशे के प्रति लोगों में जागरूकता लाने को लेकर नैनीताल रोड़ एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में रन फॉर नेशन का आज रविवार को आयोजन किया जाना था लेकिन उससे ठीक पहले ही आयोजन की अव्यवस्थाओं को देखकर सैकड़ो छात्र भड़क उठे यहाँ तक की गुस्साए छात्रों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर कार्यक्रम आयोजक मिथुन जायसवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, इस दौड़ में सुबह – सुबह हल्द्वानी शहर के कई स्कूलों के बच्चे भी भाग लेने पहुंचे थे। छात्रों ने आरोप लगाया की उनसे आयोजनकर्ता ने मैराथन दौड़ के नाम पर 50 से लेकर 500 रूपये तक फीस वसूली थी और साथ ही वादा किया था मैराथन जीतने पर इनाम भी दिया जाएगा। लेकिन यहाँ कोई भी व्यवस्था देखने को नहीं मिली, जिससे नाराज बच्चे और उनके परिजनों ने आयोजनकर्ता मिथुन जायसवाल का विरोध करते हुए जमकर हंगामा काटा, यहां तक नैनीताल रोड पर भी छात्र प्रदर्शन करते हुए बैठ गए, मौके पर कोतवाली और भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज कुमकुम धानिक भी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंची। जहां पर उन्होंने बच्चों उनके अभिभावक और आयोजनकर्ता से बातचीत की और समझाने का प्रयास किया। इसके बाद सभी लोग कोतवाली पहुंचे वहां पर आयोजनकर्ता मिथुन जायसवाल ने कई सारे बच्चों के फीस की रकम वापस लौटाई तो कई बच्चों की रकम नहीं लौटाई गई है, जिस पर पुलिस ने आयोजनकर्ता मिथुन जायसवाल को थाने में पूछताछ के लिए बैठाया है। मामला एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के संज्ञान में आया तो उन्होंने ऑर्गेनाइजेशन मिथुन जायसवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेश दे दिए हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar