हल्द्वानी। तराई केंद्रीय वन विभाग की टीम ने आरा मशीन पर छापेमार कर लाखों की बेशकीमती लकड़ी बरामद की है। बताया जा रहा है कि आरा मशीन के बारे में लंबे समय से शिकायत मिल रही थी जिसके बाद टीम ने छापा मारा है। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बंगड़ी ने बताया कि कालाढूंगी के बोर कमलो बीट संख्या 5 में सागौन के पेड़ों का अवैध कटान होने टीम ने बैलपड़ाव की एक आरा मशीन पर छापा मारा, जहहां से वन विभाग की टीम ने भारी मात्रा में सागौन की लकड़ियां बरामद की हैं। बताया जा रहा है पेड़ों को काट कर आरा मशीन ले जाया गया था। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि पहले भी आरा मशीन के खिलाफ शिकायत मिली थी जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है। आरा मशीन से लगभग 2 लाख रूपए की कीमत की लकड़ियां बरामद हुई है। आरा मशीन को सीज कर आरा मशीन संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जिसमें वन विभाग के कुछ कर्मियों की भी संलिप्तता भी सामने आ रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Chief Editor, Aaj Khabar