लालकुआं। शहर की बंगाली कालोनी में रेलवे की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू कर दी। भारी लाव लश्कर के साथ मौके पर जैसे ही टीम पहुंची लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। यहां पहुंचते ही रेलवे की टीम ने अपनी चाहरदीवारी ढहाई जिसके बाद किनारे पर बने तीन कच्चे निर्माण ध्वस्त कर दिया। रेलवे ने जैसे ही अतिक्रमण हटाना शुरू किया वैसे ही अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया। लोगों ने खुद ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया।
लालकुआं स्थित बंगाली कालोनी की रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का मामला कई साल पुराना है। यहां पर लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया। हालांकि कई बार कब्जेदारों को हटाने की कवायद की गई लेकिन अभियान परवान नहीं चढ़ पाया। शुक्रवार को रेलवे और प्रशासन की टीम तहसीलदार मनीषा बिष्ट के नेतृत्व में बंगाली कालोनी पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू कर दी। सुबह ही टीम मौके पर पहुंच गई औश्र सबसे पहले रेलवे ने अपनी दीवार ढहा दी और उसके बाद किनारे पर ही बने तीन कच्चे निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं निर्माण ढहाने से पहले ही लोगों ने अपना सामान हटा लिया गया था। रेलवे की टीम ने पूर्व अतिक्रमण हटाया था जिसके बाद विभाग ने वहां पर चाहरदीवारी खड़ी कर दी थी। शुक्रवार को दीवार तोड़ कर अतिक्रमण हटाने की कवायद का विरोध भी किया। लोगों का कहना था जब विभाग पूर्व में चाहरदीवारी बना चुका था तो अब पुनः दीवार तोड़कर लोगों के आशियाने क्यों तोड़े जा रहे हैं। उन्होंने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को गलत बताया।
Chief Editor, Aaj Khabar