Rishikesh: स्पेशल स्कूल स्पोर्ट्स मीट में पहुंचे डीजीपी दीपम सेठ, विशेष बच्चों का किया उत्साहवर्धन

Rishikesh: स्पेशल स्कूल स्पोर्ट्स मीट में पहुंचे डीजीपी दीपम सेठ, विशेष बच्चों का किया उत्साहवर्धन
शेयर करे-

Rishikesh: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ ने आज ऋषिकेश में आयोजित “स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट-2025” के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। ज्योति स्पेशल स्कूल द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय अंतरराज्यीय खेल प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 13 विशेष विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया।

समारोह में डीजीपी दीपम सेठ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विशेष बच्चों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमाएँ केवल मन में होती हैं—सच्ची लगन, मेहनत और दृढ़ विश्वास से कोई भी बाधा पार की जा सकती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि असली जीत ट्रॉफी में नहीं, बल्कि अपने संशय और डर को पराजित करने में होती है।

डीजीपी ने इन विशेष बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चे समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने उनके माता-पिता और शिक्षकों के प्रयासों की भी सराहना की और कहा कि जो माता-पिता और शिक्षक इन बच्चों के विकास के लिए दिन-रात प्रयासरत रहते हैं, वे ही समाज के असली नायक हैं।

इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य अतिथि, शिक्षाविद और समाजसेवी भी उपस्थित रहे।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *