Rishikesh: मां गंगा के दरबार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, बोले – अगर गलत हूं तो सजा दो!

Rishikesh: मां गंगा के दरबार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, बोले – अगर गलत हूं तो सजा दो!
शेयर करे-

Rishikesh: विधानसभा में दिए गए विवादित बयान को लेकर उठे विवाद के बीच कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल रविवार को अपने समर्थकों के साथ त्रिवेणीघाट पहुंचे और मां गंगा से न्याय की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि यदि वह सच्चे हैं, तो मां गंगा उन्हें न्याय दें।

देहरादून में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात के बाद मंत्री अग्रवाल त्रिवेणीघाट पहुंचे, जहां उन्होंने गंगातट पर स्वयं की सच्चाई का प्रमाण मां गंगा के समक्ष प्रस्तुत किया और दुष्प्रचार के खिलाफ न्याय की गुहार लगाई।

मीडिया से बातचीत में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्यभर में उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है, जबकि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे किसी का अपमान हो। उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड के विकास के लिए समर्पित हैं और हमेशा समाज की सेवा करते रहेंगे।

मंत्री ने आरोप लगाया कि कुछ स्वार्थी तत्व और विपक्षी दल, खासकर कांग्रेस, विकास कार्यों में बाधा डालने के लिए दुष्प्रचार फैला रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इससे विवाद समाप्त हो सकता है, तो वह माफी मांगने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन समाज को बांटने और गलत प्रचार को बढ़ावा देने की राजनीति बंद होनी चाहिए।

अग्रवाल ने फिल्मी गीत ‘छोड़ो कल की बातें, कल की पुरानी…’ का जिक्र करते हुए सभी से सद्भाव बनाए रखने की अपील की। उन्होंने मां गंगा से न्याय और उनके विरोधियों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *