For Latest Kanpur News Click Here
Kanpur News: Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस बेपटरी हो गई है। रेल के करीब 20 डिब्बे डिरेल हुए हैं। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। हादसे में कुछ यात्री घायल हो गए है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। किसी की जान नहीं गई। हादसा कानपुर शहर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ। हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है तो कई ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया गया है।
11110 लखनऊ झांसी के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। अब यह गाड़ी गोविंदपुरी, इटावा, भिंड, ग्वालियर होते हुए झांसी जाएगी। इसके अतिरिक्त 22537 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी गोविंदपुरी, इटावा, भिंड, ग्वालियर होते हुए झांसी जाएगी। 20104 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस अब कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर होते हुए झांसी जाएगी।
रेलवे स्टाफ दुर्घटनाग्रस्त साबरमती एक्सप्रेस को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है। जिसे जल्द से जल्द यातायात शुरू हो सके। साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को बस के माध्यम से कानपुर लाया गया है। रेलवे ने दुर्घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
For Latest Kanpur News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar