सल्ट पुलिस ने फिर पकड़ा 40 किग्रा से अधिक गांजा, एक आरोपी गिरफ्तार जबकि दूसरा फरार।

सल्ट पुलिस ने फिर पकड़ा 40 किग्रा से अधिक गांजा, एक आरोपी गिरफ्तार जबकि दूसरा फरार।
शेयर करे-

अल्मोड़ा। सल्ट थाना क्षेत्र में सक्रिय गांजा तस्कर पुलिस की पौनी नजर से बच नहीं पा रहे हैं। इस बीच महिंद्रा पिकअप में 40 किग्रा से अधिक गांजा बरामद किया गया है। हालांकि चालक अंधेरा का फायदा उठा कर भागने में कामयाब रहा लेकिन उसके साथ बैठा व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सीएम धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए सभी मातहतों के सख्त दिशा निर्देश दिए हैं। इसपर सल्ट थाना पुलिस भी चैकस बनी हुई है। इधर सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट अजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 3 जनवरी शनिवार को रात्रि में गश्त कर रही थी। क्षेत्र के कठपतिया से 02 किमी आगे सराईखेत रोड पर महिंद्रा पिकअप यूके 04 सीए 3964 को रोका गया। वाहन रोकते ही चालक गाड़ी से उतरकर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। हालांकि चालक के बगल की सीट में बैठे व्यक्ति को मौके पर रहा। वाहन की तलाशी लेने पर चार सफेद प्लास्टिक के कट्टो में कुल 40.600 किग्रा गांजा बरामद हुआ। वाहन में सवार हरीश चंद्र नेगी उर्फ छेत्र पाल 27 पुत्र स्व शंकर सिंह निवासी श्रीगाड़ गुदलेख सल्ट को गिरफ्तार किया गया। फरार व्यक्ति के बारे में उसने बताया कि उसका नाम रविंद्र सिंह रावत उर्फ रवि रावत है जोकि हंसाली सराईखेत सल्ट का रहने वाला है। गांजा भी वही ला रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश जारी रखी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रसाद के साथ ही हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र व संजू कुमार तथा कांस्टेबल मदन सिंह शामिल रहे।

सल्ट पुलिस ने फिर पकड़ा 40 किग्रा से अधिक गांजा, एक आरोपी गिरफ्तार जबकि दूसरा फरार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *