लालकुआं में अनियंत्रित स्कूल बस गड्ढे में गिरी, बच्चों में मची चीख पुकार।

लालकुआं में अनियंत्रित स्कूल बस गड्ढे में गिरी, बच्चों में मची चीख पुकार।
शेयर करे-

हल्द्वानी। शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की बस लालकुआं में हादसे का शिकार हो गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी बच्चे के हताहत होने की खबर नहीं है। कुछ बच्चों को मामूली चोट आई है। शहर के एक निजी स्कूल की बस लालकुआं से बच्चों को लेकर हल्द्वानी की ओर आ रही थी। लालकुआं स्थित डिपो नंबर चार के पास हाईवे पर बस अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे गड्ढे में जा गिरी। जिससे बच्चों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला। वहीं बस चालक के नशे में होने की बात सामने आ रही है। बस में चार बच्चे, स्कूल स्टाफ सवार थे, जिनको हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया, जहां उसका मेडिकल कराया जा रहा है। मंगलवार को भी हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहे के पास बच्चों से भरी स्कूल बस बेकाबू होकर डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई थी। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था।

 

लालकुआं में अनियंत्रित स्कूल बस गड्ढे में गिरी, बच्चों में मची चीख पुकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *