प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के कार्यकाल दो साल बढ़ाया जाए, अल्मोड़ा महापंचायत में सरकार से मांग।

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के कार्यकाल दो साल बढ़ाया जाए, अल्मोड़ा महापंचायत में सरकार से मांग।
शेयर करे-

अल्मोड़ा। प्रदेश में हरिद्वार को छोड़ कर 12 जिलों के त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल 2 बढ़ाने की मांग सरकार से की जा रही है। कुमाऊं मंडल के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की बुधवार को जिला पंचायत सभागार में हुई महा पंचायत में यह प्रसताव पारित किया गया। सरकार के स्तर से इस मामले में जल्द सकारात्मक फैसला नहीं लिए जाने पर राज्य व्यापी आंदोलन का ऐलान किया गया। तय किया गया कि गढ़वाल मंडल की महापंचायत 29 जनवरी को देहरादून में होगी। वहीं इस मांग के अलावा पंचायत हित में 9 सूत्रीय

नौ सूत्रीय मागों पर भी सहमति व्यक्त करते हुए सरकार से इन पर फैसला लेने की मांग भी की गई। कुमाऊं सभी छः जिलों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए।

महापंचायत के संयोजक पिथौरागढ़ के जिला पंचायत सदस्य जगत मर्ताेलिया ने कहा कि पहलीबार ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के तीनों संगठन एक साथ मिलकर अपनी मांगो को लेकर एकजुट होकर आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतों का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाने सहित इतनी नौ सूत्रीय मागों को लेकर तीनों संगठनों में पूरी तरह एकजुटता बनी हुई है। कहा कि समय रहते सरकार की ओर से उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भाष्कर संभल ने कहा कि कई बार इन मांगों को लेकर सरकार को प्रस्ताव दिया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इधर तीनों पंचायतों के सदस्य एकजुट होकर पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए ऐतिहासिक पहल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो साल का कार्यकाल बढ़ा कर प्रदेश में हरिद्वार सहित सभी जिलों में पंचायत चुनावों में एकरूपता लाई जा सकती है।

क्षेत्र प्रमुख संगठन के संरक्षक तथा भीमताल के क्षेत्र प्रमुख डा हरीश सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में पंचायती राज व्यवस्था को 29 विषय हस्तांतरित करने के लिए तीनों पंचायत को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य आपस में मिलकर इस आंदोलन को सफल बनाएंगे। जिला पंचायत संगठन के संरक्षक तथा अल्मोड़ा के जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान में बन रही एकजुटता संघर्ष को मुकाम तक पहुंचाएगी। महापंचायत में तय किया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाने, राज्य वित्त तथा 15वें वित्त का भुगतान पूर्व की प्रणाली से किए जाने, सुस्पष्ट पंचायती राज एक्ट बनाने, पंचायत में आरक्षण को 10 वर्ष तक यथावत रखने, पंचायती राज विभाग का ढांचा पुनर्गठित करने, 29 विषयों को पंचायतों को सौपने, क्षेत्र प्रमुख तथा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव आम जनता से किए जाने, पंचायत कल्याण कोष की स्थापना करने, देहरादून में पंचायत सदस्यों के लिए हॉस्टल का निर्माण करने की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया।

महापंचायत में ग्राम प्रधान संगठन अल्मोड़ा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संगठन के अध्यक्ष ललित मोहन कांडपाल ग्राम प्रधान संगठन पिथौरागढ़ के अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह सौन नैनीताल के जिला अध्यक्ष हीरा बल्लभ बधानी बागेश्वर के कपकोट ब्लॉक के अध्यक्ष केदार महर भीमताल के अध्यक्ष हेमा आर्या द्वाराहाट के प्रमुख दीपक किरौला ग्राम प्रधान संगठन पिथौरागढ के सलाहकार लीलांबर जोशी आदि ने विचार व्यक्त किए।

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के कार्यकाल दो साल बढ़ाया जाए, अल्मोड़ा महापंचायत में सरकार से मांग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *