चेन्नई। आतंकी मॉड्यूल के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दो राज्यों में बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने डीएमके पार्षद मुबासीरा एम के परिसरों पर छापा मारा है। एनआईए की टीम ने कई संदिग्ध परिसरों और कार्यालयों की तलाशी ली है। बताया जा रहा है, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया के कट्टरपंथ और भर्ती मामले में तमिलनाडु और तेलंगाना में 30 लोकेशन पर छापेमारी की है। फिलहाल कोयंबटूर में 21 जगहों, चेन्नई में 3 जगहों, हैदराबाद/साइबराबाद में 5 जगहों और तेनकासी में 1 जगह छापेमारी चल रही है।
दरअसल, एनआईए ने हाल ही में तमिलनाडु और तेलंगाना में आतंक फैलाने की साजिश में आईएसआईएस का हाथ होने की जांच के लिए एफआईआर दर्ज कराई थी। केस दर्ज हुआ तो एनआईए ने दोनों राज्यों के 30 ठिकानों पर एक साथ छापा मारने का फैसला लिया ताकि आतंक फैलाने वालों को कड़ी सजा दी जा सके।
एनआईए को इससे पहले झारखंड मॉड्यूल की जानकारी मिली थी जिसके बाद एनआईए ने छह राज्यों में छापामारी की। एनआईए ने जुलाई में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र फैजान अंसारी को गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही छापे की कार्रवाई की गई। एनआईए ने बिहार के सीवान जिले, उत्तर प्रदेश के जौनपुर, आजमगढ़ और महाराजगंज जिलों, मध्य प्रदेश के रतलाम, पंजाब के लुधियाना, गोवा के दक्षिण गोवा, कर्नाटक के यादगिर और महाराष्ट्र के मुंबई में छापे मारे। राहुल सेन को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के चलते रतलाम से गिरफ्तार किया था। बताया गया कि सोशल मीडिया के जरिए आईएसआईएस का प्रोपेगैंडा फैलाया जा रहा था। इसके अलावा आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए युवाओं की भर्ती की जा रही थी।
Chief Editor, Aaj Khabar