रिटायर्ड एसडीएम के घर हुई चोरी का खुलासा, पेंट करने वाला निकला लुटेरा, पुलिस ने दबोचा।

रिटायर्ड एसडीएम के घर हुई चोरी का खुलासा, पेंट करने वाला निकला लुटेरा, पुलिस ने दबोचा।
शेयर करे-

हल्द्वानी। पुलिस ने रिटायर्ड एसडीएम के घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चोर को मय सामान के गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करने पर एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रूपए ईनाम की घोषणा की है। जजफार्म हल्द्वानी निवासी रिटायर्ड एसडीएम सुरेंद्रपाल सिंह रावत की पत्नी सुशीला तिवारी ने मुखानी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने घर में रखे सोने के आभूषण और नगदी चुरा ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। इधर, एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मातहतों को चोरी की घटना से पर्दा उठाने के निर्देश दिए। एसएसपी ने काठगोदाम थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने चोरों का सुराग लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मुखबिर तंत्र का भी सहारा लिया। पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर धर्मेंद्र कश्यप पुत्र मुन्ना लाल कश्यप निवासी पंचशील कालोनी पीलीकोठी को क्रियाशाला रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से सोने की दो अंगूठियां, एक जोड़ी कान के टॉप्स, मंगलसूत्र, नथ आदि सहित एक हजार रूपए बरामद किए हैं। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रूपए ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में लामाचौड़ चौकी प्रभारी शिवेन्द्र सिंह नेगी, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, एसआई दिनेश जोशी, कां. उमेश राणा, धीरज सुगड़ा, चन्दन सिंह नेगी, त्रिलोक रौतेला, कुन्दन कठायत, भानु प्रताप, दिनेश नगरकोटी, अऩलि गिरी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *