हल्द्वानी में टप्पेबाजी करते थे बिलासपुर के तीन शातिर, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

हल्द्वानी में टप्पेबाजी करते थे बिलासपुर के तीन शातिर, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
शेयर करे-

हल्द्वानी। पुलिस ने शहर में टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्राज्जीय टप्पेबाज गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बिलासपुर के तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए टप्पेबाज रामपुर, बरेली और रुद्रपुर में टप्पेबाजी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। मामले का खुलासा करते हुए सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस में तैनात सिपाही संजय सिंह राणा की पत्नी नीमा राणा विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रूद्रपुर से हल्द्वानी के लिए मैजिक वाहन में आ रही थी। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके बैंग में रखे जेवरात व नगदी चुरा ली। नीमा राणा ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। मुकदमा दर्ज होने के बद एसएसपी ने टप्पेबाजी में शामिल चोरों को पकड़ने के निर्देश एसएसपी पीएन मीणा ने मातहतों को दिए। प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक के नेतृत्व में घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने टप्पेबाजों के संबंध में जानकारी जुटाने के साथ ही अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया। जिसके बद पुलिस ने टप्पेबाजी में शामिल तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए टप्पेबाजों ने बताया कि उनकी एक गैंग है जो अलग-अलग स्थानों पर जाकर टैम्पू, मैजिक व बस स्टैण्ड के आस-पास रैकी करते हैं। इस दौरान वह अपने साथ सामान ले जाने वाले लोगों को चिन्हित कर जिस वाहन में वो बैठते हैं उसमें गैंग के सदस्य भी बैठ जाते हैं और मौका देखकर यात्री का बैग/ अटैची आदि ब्लैड आदि से काटकर उसके अन्दर से किमती सामान चोरी कर लेते हैं। पकड़े गए टप्पेबाजों में सद्दाम पुत्र खुर्शीद, एहसान अली पुत्र शेर मोहम्मद और नवाब अली पुत्र भूरे निवासी हमीदाबाद बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश शामिल हैं। उनके पास से महिला से चुराया गया सामान बरामद किया गया है। पुलिस टीम में टीपी नगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट, एएसआई राजेन्द्र मेहरा, हे.कानि. इशरार नबी, कां. तारा सिंह, अनिल टम्टा शामिल रहे।

हल्द्वानी में टप्पेबाजी करते थे बिलासपुर के तीन शातिर, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *