अब तक 36ः तमंचा कारतूस दंगे के 6 और गुनाहगार गिरफ्तार।

अब तक 36ः तमंचा कारतूस दंगे के 6 और गुनाहगार गिरफ्तार।
शेयर करे-

हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस लगातार उपद्रवियों को चिहिन्त कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस ने मंगलवार को 6 और उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से दो अवैध तमंचे, 6 जिंदा कारतूस सहित दो खोखे भी बरामद किए है। अब तक पुलिस 36 उपद्रवियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है। फरार चल रहे और उपद्रवियों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है। इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 41 शस्त्र धारकों के लाईसेंस निरस्त कर शस्त्र को थाने में जमा करा दिए गए है। मंगलवार को कोतवाली परिसर स्थित मीटिंग हॉल में पत्रकार वार्ता करते हुए एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि बीते गुरूवार आठ फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना को लेकर बनभूलपुरा थाने में तीन मुकदमा दर्ज कराया गया गया। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज व घटनास्थल मिले साक्ष्यों पर पुलिस ने 6 और उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के साथ ही अवैध हथियार व कारतूस भी बरामद किए हैं। पकड़े गए उपद्रवियों में शोएब पुत्र बब्बू खां निवासी लाईन नंबर आठ, बनभूलपुरा, भोला उर्फ सोहेल पुत्र मो. ताहिर निवासी वार्ड नंबर 24 बनभूलपुरा, समीर पाशा पुत्र शमीम पाशा निबासी वार्ड नंबर-15, जवाहरनगर, बनभूलपुरा को 12 बोर के एक तमंचा व तीन जिंदा कारतूस व दो खोखे के साथ बरामद किया है। इसके साथ ही जुनैद उर्फ इब्राहिम पुत्र मो. असगर उर्फ सूफी निवासी ताज मजिस्द बनभूलपुरा को एक 315 बोर के एक तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, साहिल अंसारी पुत्र मतलूब अंसारी निवासी मलिक का बगीचा, शहनवाज उर्फ शानू पुत्र शरफराज निवासी इंन्द्रानगर ठोकर बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एसएसपी ने बताया कि उक्त हिंसक घटना के दृष्टिगत बनभूलपुरा क्षेत्र में कुल 120 लाईसेंस धारकों के शस्त्र लाईसेंस निरस्त किए जाने के आदेश पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 41 शस्त्र जमा किए गए। उन्होंने बताया कि हिंसा में शामिल नामजद व अज्ञात उपद्रवियों के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। शीघ्र ही उनको गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।

अब तक 36ः तमंचा कारतूस दंगे के 6 और गुनाहगार गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *