हल्द्वानी। शहर में आज यानि रविवार को वीआईपी मूवमेंट रहेंगी। वीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। खासकर शहर के ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। यानि शहर का रूट डायवर्ट रहेगा। डायवर्जन के तहत बरेली एवं रामपुर रोड़ को जाने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन नारीमन तिराहा से बाया गोला रोड होते हुये प्रस्थान करेंगे। आने वाले वाहन, शीतल होटल-तीन पानी से डायवर्ट होकर गोला पुल से अपने गन्तव्य को जाएंगे। जबकि कालाढुंगी रोड को जाने वाले वाहन कॉलटैक्स से डायवर्ट होकर चम्बल पुल होते हुये वाया कठघरिया होते हुये प्रस्थान करेगें। आने वाले वाहनों का भी रूट यही रहेगा। शेष अन्य छोटे वाहन, हाईडिल तिराहा -महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की चौराहे से चम्बल पुल होते हुये अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे। आने वाले वाहन कठरिया / ब्लाक / ऊंचा पुल से डायवर्ट होकर वाया चम्बल पुल होते हेयु आगमन करेंगे। लामाचौड़ चौराहे से आने वाले समस्त वाहन हल्द्वानी आने के लिए लामाचौड़ तिराहा से डायवर्ट होकर वाया फतेहपुर मार्ग का प्रयोग करेंगे। रोडवेज स्टेशन से बरेली रोड / रामपुर रोड की ओर जाने वाली बसें भारद्वाज तिराहे / ताज चौराहा से गोला पुल होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें।
सिलक्यारा टनल के ऊपरी हिस्से में पानी का रिसाव होने से बढ़ी चिंताएं।
सिलक्यारा टनल के ऊपरी हिस्से में पानी का रिसाव होने से बढ़ी चिंताएं।
Chief Editor, Aaj Khabar