कोटद्वार। उत्तराखंड के सतपुली थाना से एक दुर्घटना की सूचना मिली है, जिसमें कोटद्वार के एकेश्वर मार्ग पर दो बसों की टक्कर हो गई। इस हादसे में चार महिलाओं सहित कुल 22 लोग घायल हो गए हैं।
सूचना के बाद, एसडीआरएफ ने त्वरित रेस्क्यू कार्रवाई के लिए टीम बनाई, जो पोस्ट सतपुली से अपर उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंची।
टीम के मुताबिक बस संख्या यूके 15 पीए 0241 (32 सवारी) और यूके 15 पीए 0825 (14 सवारी) की आमने सामने की टक्कर हुई है। घटनास्थल पर 22 घायलों को तत्काल रेस्क्यू कर हंस फाउंडेशन अस्पताल, सतपुली में भिजवाया गया, जबकि सामान्य घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।
इस दुर्घटना में कृपाल सिंह, संजय, अमन, पुष्पा नेगी, राजेंद्र सिंह, आशा, वीरेंद्र, दीपक, विनोद, नेहा, प्रताप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, बाबू राम, हरीश (चालक), संग्राम सिंह (चालक), श्रीमती आनंदी देवी, सोबन सिंह, नितिन कुमार, सुनीता देवी, सोहन सिंह, और प्रेम सिंह शामिल हैं।
किसी अनहोनी की अभी कोई सूचना नहीं है, और सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
India V/s Australia विश्व कप 2023 फाइनल: ट्रैविस हेड के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठा खिताब जीता।
Chief Editor, Aaj Khabar