देहरादून। उत्तराखंड में जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो सकता है। यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा तैयार करने के लिए पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। समिति दो फरवरी को यूसीसी का फाइनल ड्राफ्ट सरकार को सौंप देगी। पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान ड्राफ्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी। सदन से पास होने के बाद यूसीसी एक कानून के रूप में उत्तराखंड में लागू हो जाएगा। लंबे समय से यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब जल्द ही विराम लगता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने एकांउट पर लिखा है कि समिति 2 फरवरी को यूसीसी का ड्राफ्ट सरकार को सौंप देगी। उत्तराखंड की जनता के सम्मुख रखे गए संकल्प के तहत उत्तराखंड सरकार समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में संभावना प्रबल नजर आ रही है कि सदन के पटल पर ड्राफ्ट रखने के बाद इस कानून को प्रदेश में लागू कर सकती है।
Chief Editor, Aaj Khabar