Udham singh nagar: बर्तन चमकाने के नाम पर बुजुर्ग को लूटा, मंगलसूत्र लेकर फरार

Udham singh nagar: बर्तन चमकाने के नाम पर बुजुर्ग को लूटा, मंगलसूत्र लेकर फरार
शेयर करे-

Udham singh nagar: खटीमा के मयूर विहार सेक्टर तीन में दो बाइक सवार युवकों ने ठगी का शिकार बनाते हुए एक बुजुर्ग महिला का डेढ़ तोला सोने का मंगलसूत्र पार कर लिया। घटना दोपहर की है, जब वृद्धा जयंती देवी अपने आंगन में बैठी थीं। तभी दो युवक बर्तन चमकाने के बहाने उनके पास पहुंचे और पीतल व अन्य धातु के पुराने बर्तन साफ करने की पेशकश की। महिला की बहू ने इसी दौरान उन्हें अपना पुराना मंगलसूत्र भी साफ करवाने को कहा। ठगों ने सफाई का झांसा देकर मंगलसूत्र लिया और कुछ देर बाद उसे कागज में लपेटकर वापस कर दिया।

महिला ने पैकेट खोलने पर पाया कि उसमें मिट्टी और पत्थर रखे थे, जबकि उनका मंगलसूत्र गायब था। ठगी का एहसास होते ही उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तब तक दोनों युवक बाइक पर फरार हो चुके थे। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर ठगों की तलाश में जुट गई है।

स्थानीय लोगों ने इस तरह की वारदातों को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह पहले भी इस तरह की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस आम जनता को किसी अनजान व्यक्ति के झांसे में न आने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की सलाह दे रही है।

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *