देहरादून। संसद भवन में घुसपैठ के बाद उत्तराखंड विधानसभा की चौकसी को लेकर भी कमर कसी जाने लगी है। अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर की अगुवाई में अफसरों से विधानसभा की सुरक्षा के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को परखा। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने आईजी गढ़वाल, डीआईजी सिक्योरिटी, एसएसपी देहरादून, एसपी सुरक्षा, स्थानीय अभिसूचना इकाई, अग्निशमन, पीएसी तथा विधानसभा उत्तराखण्ड के सुरक्षा अधिकारियों की टीम के साथ विधानसभा का जायजा कर सुरक्षा व्यवस्थाएं को देखा। इस दौरान विधानसभा के कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता तथा विधानसभा में स्थापित विभिन्न अग्निशमन उपकरणों को भी देखा गया। एडीजी एपी अंशुमान ने सुरक्षा व्यवस्था में कोताही न बरतने को कहा। उन्होंने आगामी हाने वाले विधानसभा सत्र के दौरान पुख्ता सुरक्षा के लिए अधिकारियों को एसओपी बनाने के निर्देश दिए। एसओपी में विधानसभा में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों, कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मचारियों के आवागमन के सम्बंध मे विस्तृत कार्ययोजना बनाने को भी कहा। एडीजी ने सभी अधिकारियों को विधानसभा की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न होने के निर्देश दिए हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar