देहरादून। 1996 बैच के आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को उत्तराखंड का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। अग्रिम आदेश तक वह पुलिस महानिदेशक का अतिरक्त प्रभार देखेंगे। सूबे के मौजूदा डीजीपी अशोक कुमार का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। उनकी सेवानिवृत्ति से पहले आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां पर बता दें कि उत्तराखंड पुलिस के मौजूदा मुखिया 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। डीजीपी की सेवानिवृत्ति से पहले ही नामों का पैनल शासन को भेजा गया था। इन नामों में दीपम सेठ, अभिनव कुमार के अलावा कई और नाम भी शामिल थे। दीपम सेठ मौजूदा समय में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। इधर, मौजूदा पुलिस मुखिया के सेवानिवृत्त होने के बाद अभिनव कुमार को सूबे का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। अभिनव कुमार अग्रिम आदेश तक महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे।
ईजा बैंणी महोत्सव को लेकर गुरूवार को डायवर्ट रहेगा शहर का रूट, रूट प्लान देखकर ही आएं शहर।
ईजा बैंणी महोत्सव को लेकर गुरूवार को डायवर्ट रहेगा शहर का रूट, रूट प्लान देखकर ही आएं शहर।
आज खबर के फेसबुक पेज को फॉलो करें लेटेस्ट अपडेट्स के लिए।
आज खबर के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए।
Chief Editor, Aaj Khabar