उत्तराखंड लोक सेवा आयोगः डा. रवि दत्त गोदियाल को मिली कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोगः डा. रवि दत्त गोदियाल को मिली कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी।
शेयर करे-

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष का पद खाली होने के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी डॉ. रवि दत्त गोदियाल को दी गई है। डॉ. गोदियाल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में सदस्य के तौर पर काम कर रहे हैं। आयोग में स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति होने तक उन्हें यह दायित्व दिया गया है। इससे पहले जगमोहन सिंह राणा का कार्यकाल हाल ही में पूरा हुआ है। डॉक्टर जगमोहन सिंह राणा भी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सदस्य रहे हैं और उन्हें कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी। इससे पहले रिटायर्ड आईएएस राकेश कुमार ने 11 जून 2023 को अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद जिसके बाद डा. जेएस राणा को यह जिम्मेदार दी गई थी। 26 अक्टूबर को उनका कार्यकाल पूरा हुआ था। जिसके बाद नए कार्यवाहक अध्यक्ष की तैनाती कवायद शुरू कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस पद के लिए स्थायी तैनाती देने पर विचार किया जा रहा है। तब तक डॉक्टर रवि दत्त गोदियाल इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को संभालेंगे।

 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोगः डा. रवि दत्त गोदियाल को मिली कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *