विजीलेंस ने राज्य कर अधिकारी व डाटा एंट्री ऑपरेटर को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा।

विजीलेंस ने राज्य कर अधिकारी व डाटा एंट्री ऑपरेटर को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा।
शेयर करे-

हल्द्वानी। विजिलेंस ने हल्द्वानी में जीएसटी के राज्य कर अधिकारी व बाबू को तीन हजार रूपये की रिह्नवत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। राज्य कर अधिकारी के आवास से नकदी भी बरामद हुई है। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध मुहिम के अन्तर्गत जारी किये गये टोल फ्री नम्बर-1064 में प्राप्त शिकायत पर निदेशक सतर्कता उत्तराखण्ड के आदेशानुसार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में विजिलेन्स टीम द्वारा निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य के नेतृत्व में शिकायतकर्ता की शिकायत पर संविदा लिपिक दीपक मेहता पुत्र आन सिंह मेहता उर्फ आनन्द सिंह मेहता निवासी ग्राम गरगरी तल्ली पो. झड़गांव ब्लाक ओखलकाण्डा जिला नैनीताल हॉल किरायेदार स्व. घनश्याम दत्त पाण्डे, अनुपम विहार निकट सरस्वती अकादमी ब्लाक थाना मुखानी हल्द्वानी को 3000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर दीपक मेहता ने बताया कि उसके द्वारा यह रिश्वत की धनराशि राज्य कर अधिकारी उमेद सिंह बिष्ट के कहने पर ली है। इस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये राज्य कर अधिकारी उमेद सिंह बिष्ट को भी गिरफ्तार किया गया । शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसके जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने के लिये आवेदन किया था, जिसे तीन बार निरस्त कर दिया गया। इस पर उसने कार्यालय में जाकर जानकारी ली तो कार्यालय के कर्मचारी दीपक मेहता बताया कि आवेदन तो आपका क्लीयर हो जायेगा उसके लिये उसे और साहब को कुछ देना होगा। शिकायतकर्ता की शिकायत जांच में सही पाये जाने पर निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। ट्रैप टीम ने दीपक मेहता को शिकायतकर्ता से 3000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया एवं उमेद सिंह बिष्ट पुत्र स्व. नैन सिंह बिष्ट निवासी कृष्णा कालोनी गली नं0-4 ऊंचा पुल थाना मुखानी हल्द्वानी, मूल निवासी ग्राम डुंगरा, पो. भनोली जिला अल्मोड़ा को दीपक मेहता के माध्यम से रिश्वत मांगे जाने पर गिरफ्तार किया गया। राज्य कर अधिकारी उमेद सिंह बिष्ट के घर की खाना तलाशी लेने पर टीम को 1,47,500 रुपए की नगदी एवं कुछ अन्य अभिलेख बरामद हुए हैं। ट्रैप टीम में ट्रैप प्रभारी भानु प्रकाश आर्य , अतिरिक्त निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, निरीक्षक ललिता पाण्डे, एसआई (एम) राजीव उप्रेती, हे.कां. जगदीश सिंह बोहरा, कां. नवीन कुमार शामिल रहे। निदेशक सतर्कता ने ट्रैप टीम को 5000 रूपये नगद पुरूष्कार देने की घोषणा की है।

विजीलेंस ने राज्य कर अधिकारी व डाटा एंट्री ऑपरेटर को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *