देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर गिबड़ने वाला है। मौसम विभाग ने सभी जिलों में 9 और 10 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने भी मौसम को देखते हुए ही यात्रा करने की अपील की है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जनपदों में 9 व 10 सितम्बर को येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के पहाड़ी जिलों में गर्जना, बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन और चट्टान गिरने की भी आशंका भी जाहिर की है। नदी नालों के किनारों पर रहने वाले लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिये हैं। ऐसे स्थान जहां जलभराव की स्थिति हो सकती है उन इलाकों में भी प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैं। अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस भी सक्रिय हो गई है। उत्तराखंड पुलिस ने भी यात्रियों से विशेष अपील की है। उत्तराखंड पुलिस ने यात्रियों से आवागमन में सावधानी बरतने को कहा है। साथ ही किसी परेशानी में फंसने पर उत्तराखंड पुलिस ने सहायता के लिए 112 नंबर जारी किया है।
Chief Editor, Aaj Khabar