हल्द्वानी। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज और चार दिन बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के आठ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने उधम सिंह नगर और चंपावत के स्कूलों में आज छुट्टी का ऐलान किया हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र नेपर्वतीय जिलों के साथ ऊधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि, मैदानी इलाकों में भी गर्जना और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम केंद्र ने 11 से 14 सितंबर तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले चार दिन बादलों का डेरा रह सकता है। देहरादून, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली और रुद्रप्रयाग में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। जबकि, अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar