शौचालय में जादू-टोना या सिरफिरे की कारस्तानी, दरवाजे पर लटकी गुड़िया और फर्श पर फैले सिंदूर और मिर्च से लोग दहशत में।

शौचालय में जादू-टोना या सिरफिरे की कारस्तानी, दरवाजे पर लटकी गुड़िया और फर्श पर फैले सिंदूर और मिर्च से लोग दहशत में।
शेयर करे-

हल्द्वानी। किसी इंसान पर या उसकी संपत्ति को कब्जाने के लिए जादू टोना करने की बात तो समझ में आती है लेकिन शौचालय में कोई जादू टोना कर दे, यह बात कुछ अजीब सी लगती है। किसी सिरफिरे ने कुछ ऐसी ही हरकत काठगोदाम क्षेत्र में की है। नगर निगम के शौचालय के दरवाजे में लाल रंग से सनी गुड़िया टांग दी और फर्श में लाल रंग के साथ ही लाल मिर्च भी बिखेर दी। इसके पीछे मकसद क्या है, यह तो वही जाने, लेकिन जिस तरह की करतूत सामने आई है, उसकी वजह से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। लोग अब शौचायल में जाने से भी डर रहे हैं। वाकया हल्द्वानी शहर के काठगोदाम क्षेत्र का है। यहां पर नगर निगम की 17 दुकानें हैं। यहां पर सभी कारोबारी अपना कारोबार कर रहे हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या शौचालय की थी। निगम दुकानें तो बना दी लेकिन शौचालय नहीं बनाया जिस कारण से दुकानदारों को इधर-उधर भटकना पड़त था। दुकानदारों ने लंबी लड़ाई लड़ी तब जाकर करीब 10 माह पूर्व निगम ने शौचालय को बना दिया लेकिन किसी आयोजन की वजह से निगम का सामान वहीं रह गया। अभी 10 दिन पहले ही सामान हटाकर शौचालय को खोल दिया गया। कुछ दिन तो सब ठीक रहा लेकिन शनिवार को लोगों ने शौचालय का नजारा देखा तो उनकी रूह कांप गई। शौचालय के दरवाजे पर लाल रंग से सनी गुड़िया लटकी मिली। इतना ही नहीं फर्श पर भी सिंदूर और लाल मिर्च बिखरी मिली। जिसने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया।

बता दें कि काठगोदाम में पूर्व आरटीओ कार्यालय के सामने नगर निगम ने 17 दुकानें बनाई हैं। दुकानें तो बनाई लेकिन शौचालय नहीं बन पाया जिसने दुकानदारों के समक्ष परेशानी खड़ी कर दी। दुकानदार शौचालय बनाने की मांग करने लगे। 10 माह पूर्व शौचालय भी बनकर तैयार हो गया। 10 दिन पहले इसका ताला भी खोल दिया। शुक्रवार रात किसी ने ऐसी हरकत कर दी जिसने लोगों की रूंह कंपा दी। शनिवार को दुकानें बंद थी इस कारण से शौचालय में कोई गया भी नहीं। शनिवार देर शाम एकाध लोग वहां गए तो वहा का नजारा देख उनकी चीख निकल गई। दरवाजे पर लटकी गुड़िया और फर्श पर बिखरे सिंदूर, लाल मिर्च को देख हर कोई हैरत में पड़ गया।इसे स्थानीय लोग नशेड़ियों की कारस्तानी मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे हकीकत में जादू टोना मानकर चल रहे हैं। जिस तरह की कारस्तानी यहां पर हुई है उसकी वजह से कोई भी शौचालय में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। वहीं दूसरी ओर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि यह कोई जादू टोना नहीं है, किसी अराजक तत्तव ने जान बूझकर शरारात की है। नगर निगम द्वारा इसकी सफाई करा दी जाएगी। फिलहाल इस तरह की हरकत की वजह से लोगों में दहशत फैली हुई है।

शौचालय में जादू-टोना या सिरफिरे की कारस्तानी, दरवाजे पर लटकी गुड़िया और फर्श पर फैले सिंदूर और मिर्च से लोग दहशत में। शौचालय में जादू-टोना या सिरफिरे की कारस्तानी, दरवाजे पर लटकी गुड़िया और फर्श पर फैले सिंदूर और मिर्च से लोग दहशत में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *