Kaladhungi News: एबीवीपी कोटाबाग ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

Kaladhungi News
शेयर करे-

Kaladhungi News: कोटाबाग राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में बीएससी-कृषि की मांग को लेकर एबीवीपी कोटाबाग के कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह ब्लॉक मुख्यालय कोटाबाग में एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ता पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू किया। कार्यकर्ताओं की मांग है कि शीघ्र अतिशीघ्र इस मांग को लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जाए।

शासन स्तर पर जो बीएससी कृषि की फाइल अटकी हुई है, उसे त्वरित रूप से स्वीकृत किया जाए। मंगलवार के दिन धरना प्रदर्शन को पूर्व विधायक प्रतिनिधि कृपाल बिष्ट एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र चौधरी ने खुला समर्थन दिया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि पिछले कई समय से क्षेत्रीय जनता द्वारा लगातार बीएससी कृषि की मांग की जाती रही है, लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा लगातार घोषणाओं के बावजूद इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

कोरी घोषणाओं के कारण कई बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है। यदि 3 दिन के भीतर इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो समस्त एबीवीपी कार्यकर्ता भूख हड़ताल को बाध्य होंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान नवीन पांडेय, चंद्रप्रकाश सनवाल, कमल बोहरा, विनोद जोशी, जिला सहसंयोजक रीतू नेगी, गुंजन पांडे, प्रियंका पांडे, गोलू ढौंडियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि कृपाल बिष्ट, हरीश बिष्ट, महेंद्र कुमार रस्तोगी, सूरज सनवाल, कंचन सनवाल, गुलशन रस्तोगी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Kaladhungi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *