Almora News: नए साल के पहले दिन कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जागेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार अल्मोड़ा-बाड़ेछीना क्षेत्र में गहरी खाई में गिर गई, जिससे सात लोग घायल हो गए। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, हादसा सोमवार को अल्मोड़ा के बाड़ेछीना क्षेत्र में हुआ। यहां एक अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर करीब 65 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से दो लोग खुद ही खाई से बाहर निकलकर सड़क तक पहुंचने में सफल रहे। शेष पांच घायलों को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला और मुख्य सड़क तक लाया।
घायलों में अमर शर्मा (52 वर्ष), सुरेश शर्मा (35 वर्ष), दीपक शर्मा (28 वर्ष) और प्रदीप शर्मा (35 वर्ष) की हालत गंभीर है। उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अल्मोड़ा जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अन्य तीन लोग हल्की चोटों के साथ सुरक्षित हैं।
एसडीआरएफ की टीम ने अपनी तत्परता और पेशेवर तरीके से रेस्क्यू अभियान को अंजाम दिया, जिसके चलते सभी घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका। स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ ने घटना के बाद बचाव कार्य में अहम भूमिका निभाई और सभी को सुरक्षित निकाला।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar