Almora News: नगर के लोअर माल ले लगे जलाल बैंड में फर्नीचर वर्कशॉप में लगी आग से खासा नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार फायर स्टेशन को आग लगने की सूचना मिली अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची।
आग राज लक्ष्मी फर्नीचर को स्टोर में लगी थी जोकि गोविंद सिंह पुत्र विशन सिंह का है। फायर सर्विस यूनिट ने अपने दो वाहनों ने पानी डाल कर बुझाने की कोशिश की लेकिन इसके बाद भी आग पूरी तरह नहीं बुझी इस पर पाताल देवी जल संस्थान से तीन वाहनों में पानी भरकर मौके पर लाया गया तब जाकर आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण अज्ञात हैं।
नुकसान का व्यौरा एकत्रित किया जा रहा है। फायर टीम में लीडिंग फायरमैन किशन सिंह चालक हरि सिंह अधिकारी उमेश सिंह मुकेश सिंह फायरमैन महमूद अली धीरेंद्र सिंह दीपक सिंह कमल बिष्ट दीपक सामंत मेनिका इंदु भावना आकांक्षा व इंद्रावती शामिल रहे।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar