Almora News: एसएसजे परिसर में हैप्पीनेस लैब व कार्यशाला का शुभारंभ

Almora News
शेयर करे-

For Latest Almora News Click Here

Almora News: एसएस जीना विवि के अल्मोड़ा परिसर में हैप्पीनेस लैब की स्थापना हो गई है। गुरुवार को इसके साथ ही हाऊ टू मेंटेन योर मेंटल हेल्थ विषयक चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट इसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक प्रो मधुलता नयाल ने सबसे पहले अतिथियों के स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कहा कि मनोविज्ञान विभाग में स्थापित हैप्पीनेस लैब मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनाने के लिए एक केंद्र होगा। जहां विशेषज्ञ लोगों को परामर्श देंगे। वहीं तनाव प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था भी होगी। इसक लाभ परिसर के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ ही छात्रों को भी मिलेगा। प्रो नयाल ने बताया कि चार दिवसीय कार्यशाला में तनाव व्यवहार अवसाद आदि पर चर्चा के साथ रोगियों को खुश रहने तनाव मुक्ति के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्य अतिथि रूप में कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने मानसिक स्वास्थ्य में बढ़ती हुई विकृति वर्तमान में एक समस्या बन कर सामने आई है। अधिकतर लोग चिंता तनाव व अवसाद से ग्रस्त हैं। विपरीत परिस्थितियों के चलते इस प्रकार की विकृतियां निरंतर बढ़ रही हैं। इसके चलते सभी को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने इस के लिए कार्यशाला तथा जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया। कुलपति ने कहा कि मनोविज्ञान विभाग की ओर से की गई कोशिश विवि के शिक्षकों कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के साथ-साथ समाज के लिए भी एक सकारात्मक पहल होगी।

विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति एवं कला संकायाध्यक्ष प्रो जगत सिंह बिष्ट ने मनोविज्ञान के विषय में भारतीय ज्ञान परंपरा की बात रखी। कहा कि हमारे वेद पुराणों उपनिषदों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के अस्तित्व से ही मनोविज्ञान का जुड़ाव है। दूसरे विशिष्ट अतिथि पूर्व संकायाध्यक्ष कला संकाय एवं पूर्व विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान, कुमाऊं विवि प्रो आराधना शुक्ला ने कहा कि आज के आधुनिक दौर में मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ्य रखना अति महत्वपूर्ण है। कहा कि इसकी शुरूआत स्वयं से करनी होगी। अध्यक्षता करते हुए परिसर निदेशक प्रो पीएस बिष्ट ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के पीछे मन एवं विचारों का महत्व हैं। हमें इनको सकारात्मक रखना होगा। विभाग के आयोजन को सराहनीय कदम बताया।

इसके बाद कार्यशाला के प्रथम तकनीकी सत्र में विषय विशेषज्ञ केंद्रीय विवि श्रीनगर गढ़वाल की सहायक प्राध्यापिका शेरिंग डोलकर व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला देहरादून की सहायक अध्यापिका डा वल्लरी कुकरेती ने विचार रखे। संचालन गीतम भट्ट रजनीश जोशी ने किया। इस मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो शेखर चंद्र जोशी कुलसचिव डा देवेंद्र सिंह बिष्ट विभाग की डॉ प्रीति टम्टा डा रुचि कक्कड़ डा सुनीता कश्यप डा कविता सिजवाली डा पूजा डा मीना आदि मौजूद रहे।

Almora News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *