Almora News: राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में क्वारब के पास शनिवार से बंद चल रही सड़क रविवार को बंद रही। फिलहाल इसके जल्द खुलने के आसार नहीं हैं। इससे अल्मोड़ा नैनीताल व हल्द्वानी का सीधा संपर्क बाधित चल रहा है। इससे आम लोगों की आवाजाही के साथ ही सामान ढुलान भी प्रभावित हुई है। लोग रानीखेत और लमगड़ा होकर यहां पहुंच रहे हैें। इसमें लगभग चार घंटे से अधिक का अतिरिक्त समय व अधिक किराया लग रहा है। समय लग रहा है वही अधिक किराया चुकाना भी मजबूरी है। क्वारब के निकट अल्मोड़ा जिले की सीमा पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा धंस रहा है।
नदी की ओर से सड़क की दीवार लगातार बैठ रही है। पहाड़ से सड़क पर लगातार मिट्टी पत्थर बोल्डर भरभरा कर सड़क पर जमा हो रहे हैं। शनिवार दोपहर से रविवार दिन भर यही हालात बने हैं। रोडवेज केएमओयू और निजी टैक्सी वाहन चालकों की आवाजाही वैकल्पिक मार्ग के चल रही है। यात्री किराया ही नहीं अल्मोड़ा के माल भाड़े में भी 50 रु प्रति कुंतल तक की वृद्धि हो गई है।
इसका असर बाजार की कीमतों में पर हो रहा है। वहीं पर्यटन कारोबार पर इसका बुरा असर हो रहा है। अल्मोड़ा ही नहीं बागेश्वर पिथौरागढ़ तथा चमोली तक के यात्री इसके प्रभावित हो रहे हैं। प्रशासन शासन के स्तर पर इसके समाधान के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करने की दरकार है जोकि फिलहाल नहीं दिखाई दे रही है। हालांकि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल का कहना है कि जेसीबी लगाई गई है और मार्ग खोलने के प्रयास जारी हैं।
For Latest Almora News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar