Bageshwar News: घास निकाल रहे ग्रामीण को सांप ने डंसा, मौत

Bageshwar News
शेयर करे-

Bageshwar News: गरुड़ तहसील के गढ़सेर गांव में 59 वर्षीय महेश राम की सांप के काटने से मौत हो गई, जिससे उनके परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का आरोप है कि उन्हें समय पर एंबुलेंस नहीं मिली, जिस कारण मरीज को तत्काल अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। वे निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में महेश राम ने दम तोड़ दिया।

घटना सोमवार की है, जब महेश राम गाय को घास देने के लिए खेतों में घास निकाल रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक जहरीले सांप ने काट लिया। परिजनों ने उन्हें पहले सीएचसी बैजनाथ पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन एंबुलेंस का इंतजार करते-करते वह बेहोश हो गए, और उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

 

Bageshwar News

 

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *